पलवल:हरियाणवी लोक कलाकार मन्नू दवन(एमडी) ने नशामुक्ति के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए गुरुग्राम से प्रदेश भर के लिए साइकिल यात्रा निकाली. यह साइकिल यात्रा सोमवार को पलवल पहुंची. एमडी साइकिल यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशा नहीं करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. मन्नू दवन की यह यात्रा रविवार को गुरुग्राम से निकाली गई थी. एमडी इस यात्रा के दौरान हरियाणा के प्रत्येक जिले में जाकर युवाओं को नशा नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे.
हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है मुख्य उद्वेश्य: एमडी
मन्नू दवन ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्वेश्य हरियाणा को नशा मुक्त प्रदेश बनाना है. इसके लिए वे प्रदेश भर में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं और इस माध्यम से युवाओं को नशा नहीं करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस यात्रा से 100 युवक भी प्रभावित होकर नशा को गुड बॉय बोल देंगे तो वे अपनी यात्रा को सफल समझेंगे.