हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशामुक्ति के प्रति हरियाणवी लोक कलाकार मन्नू दवन की जागरूकता यात्रा पहुंची पलवल - cycle rally of haryanvi singer md

हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणवी लोक कलाकार मन्नू दवन(एमडी) ने रविवार को गुरुग्राम से जागरूकता यात्रा निकाली. एमडी ने बताया कि अगर उनके इस अभियान से 100 युवा भी प्रभावित होते हैं तो वे अपनी यात्रा को सफल मानेंगे.

cycle rally of haryanvi singer md
हरियाणवी कलाकार एमडी की साइकिल रैली

By

Published : Feb 17, 2020, 4:54 PM IST

पलवल:हरियाणवी लोक कलाकार मन्नू दवन(एमडी) ने नशामुक्ति के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए गुरुग्राम से प्रदेश भर के लिए साइकिल यात्रा निकाली. यह साइकिल यात्रा सोमवार को पलवल पहुंची. एमडी साइकिल यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशा नहीं करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. मन्नू दवन की यह यात्रा रविवार को गुरुग्राम से निकाली गई थी. एमडी इस यात्रा के दौरान हरियाणा के प्रत्येक जिले में जाकर युवाओं को नशा नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे.

हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है मुख्य उद्वेश्य: एमडी

मन्नू दवन ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्वेश्य हरियाणा को नशा मुक्त प्रदेश बनाना है. इसके लिए वे प्रदेश भर में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं और इस माध्यम से युवाओं को नशा नहीं करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस यात्रा से 100 युवक भी प्रभावित होकर नशा को गुड बॉय बोल देंगे तो वे अपनी यात्रा को सफल समझेंगे.

हरियाणवी कलाकार एमडी की साइकिल रैली

इसे भी पढ़ें: सिरसा: नशे की लत में फंसे कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

युवा सिर्फ अपने माता पिता से प्यार का नशा करें: एमडी

एमडी ने कहा कि हर माता - पिता को अपने बेटे से एक उम्मीद होती है कि उसका बेटा एक अच्छा ऑफिसर , डॉक्टर या फौजी बने. लेकिन माता-पिता की उन सभी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर जाता है जब उनका बेटा नशे की लत में पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को किसी चीज का नशा करना है तो वो केवल अपने माता-पिता से प्यार का नशा करें. उन्होंने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी नशे से दूर रहें और अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरकर एक अच्छा इंसान बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details