हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: कंटेनमेंट जोन से बाहर हुए 5 गांवों में जल्दी होगी फसल खरीद शुरू - पलवल दुकानें खुली

पलवल उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर हुए पांच गांवों की फसल खरीद प्रक्रिया अब शुरू की जाएगी. वहीं पलवल जिले में बाकी खरीद केंद्रों पर व्यापक प्रबंध के चलते गेंहू खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है.

palwal
palwal

By

Published : May 5, 2020, 3:06 PM IST

पलवल: जिले के गांव छांयसा, मठेपुर, दुरैंची, महलूका व हुंचपुरी कलां में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकॉल समाप्त कर दिया गया. इन गांवों को कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद बीती दो अप्रैल को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया था. इन गांवों के साथ लगते छ: अन्य गांवों को बफर जॉन में शामिल किया गया था.

पलवल उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि इन गांवों में निरंतर स्वास्थ्य जांच के उपरांत निर्धारित अवधि तक नया केस न मिलने के कारण कंटेनमेंट प्लान को डिनोटिफाइड कर दिया गया. जिसके चलते इन गांवों के किसानों की फसल की सरकारी खरीद प्रक्रिया अब आरंभ हो जाएगी.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ हो रही खरीद

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद पलवल जिले में खरीद केंद्रों पर व्यापक प्रबंध के चलते गेंहू खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है. जिले की मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखकर अब तक लगभग 11 लाख 75 हजार 879 क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है. वहीं हथीन व पलवल अनाज मंडी में सरसों के लिए बनाए गए विशेष खरीद केंद्रों पर 2902 मीट्रिक टन सरसों खरीदी जा चुकी है.

ये भी पढ़िए-लॉकडाउन के बीच पानीपत में आज से खुले बाजार

उन्होंने कहा कि 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की कीमत मंडियों से गेहूं की उठान होने के साथ ही किसानों के खातों में जमा करा दी जाएगी. इन खरीद केन्द्रों में व्यवस्था बनी रहे, हर खरीद केन्द्र पर सैनिटाइजेशन के अलावा हर किसान व कर्मचारी के लिए मास्क का प्रबंध किया गया है व हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग के भी प्रबंध किए गए हैं.

इस बार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की उपज खरीदी जा रही है. सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पुन: आरंभ कर दिया है. जिले में गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए 107 सरकारी स्कूलों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीकरण किया जा रहा है.

दुकानें खोलने के बाद नियमों का मानना जरूरी

वहीं उन्होंने ऑरेंज जॉन में बाजार खोले जाने की प्लानिंग के बारे में बताया कि आज सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खुली हैं. उन पर जिला प्रसाशन द्वारा नजर रखी गई है. कल मार्किट एसोसिएशन के साथ मीटिंग रखी गई है जिसमें बाजार की सोशल डिस्टेंसिंग पर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. नियमों की अवहेलना होने पर कार्रवाई की जाएगी जहां सोशल डिस्टेंस कायम नहीं होगा उस मार्केट को बंद कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details