पलवल:हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी अनाज मंडियों में उठान की समस्या को देखते हुए शनिवार और रविवार 2 दिन मंडियों में अनाज की खरीद बंद करने का आदेश सुनाया था. ताकि मंडियों में लगी बोरियों का उठान हो सके और किसानों को कोई समस्या ना हो. हालांकि उसके बाद भी पलवल में दो दिन के अंदर मंडियों से लगभग 20 प्रतिशत ही बोरियों का उठान हो पाया है.
वहीं मंडियों में उठान ना होने से आढ़ती भी परेशान हैं. पलवल मंडी के प्रधान लखविंदर सिंह का कहना है कि दो दिन खरीद बंद करने से कोई उठान तो हुआ नहीं बल्कि खरीद बंद होने से उनको और किसानों को भारी नुकसान हुआ. अभी भी लाखों कट्टे मंडी में पड़े हुए हैं. आढ़तियों का कहना है कि जो समस्या पहले थी वह आज भी बनी हुई है.
दो दिन फसल खरीद बंद रखने से नहीं हुआ फायदा, गेहूं से अटी पड़ी हैं मंडियां ये भी पढ़ें-फिर वही भयावह नजारा: दिल्ली में लॉकडाउन के बाद गुरुग्राम से बड़ी संख्या में प्रवासियों का पलायन शुरू
वहीं पलवल मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी मनोज पाराशर ने बताया कि दो दिन बंद रखने से कुछ उठान तो हुआ है, लेकिन दो दिन में सारा उठान नहीं हो सकता है. शनिवार और रविवार को खरीद बंद रखने के बाद आज फिर से खरीद शुरू कर दी गई. उम्मीद है कि जल्द ही फसाल का पूरा उठान करवा लिया जाएगा.
बहरहाल पलवल की तरह ही कैथल, चरखी दादरी समेत हरियाणा के कई जिलों में यहीं समस्या बनी हुई है. सरकार के आदेश पर दो दिन खरीद बंद करने के बाद भी मंडियों से अनाज की बोरियों का उठान नहीं हो सका है, और जैसा सरकार ने दो दिन मंडियों को बंद रखकर सोचा था वैसा तो हुआ नहीं. अब सवाल ये है कि क्या अब इसके बाद भी कुछ दिन के लिए खरीद बंद की जाएगी. क्योंकि जो समस्या पहले थी वह आज भी है.
ये भी पढ़ें-किसान नेताओं की सरकार को चेतावनी, 'ऑपरेशन क्लीन' का जवाब 'ऑपरेशन शक्ति' से मिलेगा