हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब 200 रुपये में गाय देगी बछड़ी को जन्म, कम रेट पर किसानों को जल्द मिलेगा टीका - हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन

पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने कहा कि हरियाणा में इटली के सहयोग से एक प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है. जिसके तहत गायों को एक टीका लगाया जा रहा है. जिससे गाय केवल बछड़ी को ही जन्म देगी.

Press conference of Livestock Development Board Chairman Somvir Sangwan in Palwal
200 रुपये में गाय देगी बछड़ी को जन्म- सोमवीर सांगवान

By

Published : Sep 13, 2020, 5:12 PM IST

पलवल: पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने रविवार को पलवल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुधन विकास बोर्ड की तरफ से पशुपालकों को जोखिम से मुक्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. हरियाणा पशुधन बीमा योजना शुरू की गई है. जिसके अंर्तगत पशुपालक पशुओं का बीमा करवा सकते हैं. प्रदेश में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. योजना के अनुसार राज्य के पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इस कार्ड पर पात्र व्यक्यिों को 1 लाख 80 हजार रुपये तक का लोन बिना गारंटी के मिल सकेगा.

200 रुपये में गाए देगी बछड़ी !

उन्होंने कहा कि हरियाणा में इटली के सहयोग से एक प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है. जिसके इसके तहत गायों को एक टीका लगाया जा रहा है. जिससे गाय केवल बछड़ी को ही जन्म देगी. फिलहाल ये टीका किसानों को 500 रुपये की बजाय 200 रुपये पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

200 रुपये में गाय देगी बछड़ी को जन्म, इटली के सहयोग से एक प्रोजेक्ट पर तल रहा कार्य

गुजरात की तर्ज पर खुलेगा मिल्क प्लांट

सोमवीर सांगवान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गुजरात की तर्ज पर मिल्क प्लांट लगाए जा रहे हैं. किसानों को कृषि कार्य के साथ-साथ पशुपालन की तरफ प्रेरित किया जा रहा है. किसानों को डेयरी लगाने के लिए सस्ती दरों पर ऋण प्रदान किया जा रहा है. डेयरी का संचालन करने से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें. पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिड़ी प्रदान की जा रही है.

गौशालाओं में अब नहीं होगी चारे की समस्या

सोमवीर सांगवान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 55 करोड़ रुपये गौ सेवा आयोग को प्रदान किया है. ये राशि गौ संवर्धन एवं संरक्षण पर खर्च की जाएगी. प्रदेश की गौशालाओं में चारा की समस्या नहीं होगी. यदि किसी गौशाला में चारा की समस्या है तो गौशाला प्रधान उनसे संर्पक कर सकता है.

ये भी पढ़ें: एक जैसे हैं कोरोना और आम बुखार के लक्षण, ऐसे समझें दोनों में अंतर

सोमवीर सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली पशुधन विकास बोर्ड की बैठक में सडक़ों पर लावारिश घूमने वाले गौवंश को प्रदेश की रजिस्टर्ड 600 गौशालाओं में रखने की व्यवस्था करने को लेकर फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details