पानीपत: हरियाणा में पानीपत के चौटाला रोड पर गौ रक्षक दल के सदस्यों ने एक ट्रक को (Cow protectors freed cows in Panipat) पकड़ा है जिसमें 14 बैल को ठूस-ठूस कर भरा गया था. इन बैल को पंजाब से मेवात गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था. गौरक्षा द्वारा पकड़े गए इस ट्रक के अंदर से कुछ दूसरे राज्यों की फर्जी नंबर प्लेट भी मिली है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण अधिनियम 13 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार (Police arrested cattle smugglers) कर लिया गया है.
वहीं जानकारी देते हुए गौ रक्षक रिंकू आर्य ने बताया कि वह आर्य बाल भारती स्कूल का रहने वाला है. रात करीब 1 बजे वह हरिनगर के रहने वाले अपने साथी अमित तथा मोहित के साथ सिवाह गांव गया हुआ था. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक बंद बोडी कैंटर नंबर PB10HW8866 पंजाब से बैल भर कर गोकशी के लिए मेवात ले जा रहे हैं. सूचना पर उसने साथियों की मदद से GT रोड से दिल्ली लाइन चौटाला मोड़ के सामने गाड़ियों को चेक करना शुरू किया.
वहीं पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. जब वह वाहनों को चेक कर रहे थे तो तभी पंजाब की तरफ से चौटाला रोड पर पानीपत (Panipat Chautala Road) की तरफ से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस और गौरक्षकों द्वारा उस कैंटर चालक को रोकने का इशारा किया गया. चालक ने इशारा देखते ही कैंटर को रोकने की बजाय और तेज भगा दिया. इशारे के बाद वो गौवंशों से भरे कैंटर को पुलिस नाके से दूर ले गया और करीब डेढ़ सौ मीटर जाने के बाद रोक कर वापिस पैदल आया. जब उन्होंने ट्रक के अंदर जाकर देखा तो उसमें 14 बैल को जबरदस्ती ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था.