पलवल:जिले में अपराध की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक दंपत्ति को धोखे (Couple cheated in Palwal) से गाड़ी में बिठाकर ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए. दंपत्ति की लिखित शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है. पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि पलवल में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आए थे.
शादी का समारोह खत्म होने के बाद वह पलवल आगरा चौक पर किसी सवारी का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी वाले ने कार रोक के पूछा कि आप कहां जाओगे. उन्होंने फतेहपुर सिकरी जाने की बात की. जिसपर कार सवार चालक ने कहा कि हम भरतपुर जाएंगे आप हमारी गाड़ी में बैठ जाईये. दंपत्ति ने जब कार सवार से किराया पूछा तो कहा कि जो देना हो दे देना. 2 से 3 किलोमीटर आगे चलने के बाद कार चालक ने उनसे कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है और हमारी यह गाड़ी डाक विभाग की है.
इसलिए अपनी सोने की ज्वेलरी और कैश उतार कर दिए गए लिफाफे में रख लो और लिफाफे को अपने पास में ही ध्यान से रखना. कार चालक के झांसे में आने के बाद महिला बीना ने अपने कान में पहने की सोने की बाली, गले में सोने की चैन और उसमें लगा हुआ सोने पेंडल तथा पति ने सोने की अंगूठी और पर्स में लगभग 3700 रुपये निकाल कर उनके द्वारा दिए गए लिफाफे में रख दिया. तभी कार चालक ने लिफाफे को स्टैपल करने की बात कही और कैश से भरे लिफाफे को दूसरे लिफाफे से बदलकर उन्हें वापस दे दिया. उसके बाद उन्होंने कहा कि आपके पास बैग और सूटकेस में क्या है यह भी चैक करना पड़ेगा.