हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर परिषद के बजट का पार्षदों ने किया बहिष्कार, विकास कार्यों में घोटाले का लगाया आरोप - hodal

होडल नगर परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पार्षदों ने विकास कार्यों को न करवाने और घोटला करने के आरोप लगाए.

बजट का पार्षदों ने किया बायकॉट

By

Published : Mar 7, 2019, 8:50 PM IST

पलवल: होडल में नगर परिषद बजट की मीटिंग हंगामेदार रही. जहां 21 पार्षदों में से 12 पार्षदों ने बजट का बहिष्कार करते हुए चैयरमेन पर शहर में कोई भी विकास कार्य ना कराने और घोटाला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए.


वीरवार को होडल नगर परिषद में 2018 व 19 का बजट बजट पेश किया गया. जिसमें 21 पार्षदों में से 19 पार्षदों ने भाग लिया गया, जिसमें से 12 पार्षदों ने इस बजट का बहिष्कार कर नगर परिषद बोर्ड चैयरमेन और अधिकारियों पर कई आरोप लगाए. वाइस चैयरमेनऔर पार्षदों ने कहा की शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. पूरा शहर नर्क बना हुआ है और न ही लाइटों की रिपेयरिंग की जा रही है.

बजट का पार्षदों ने किया बायकॉट


वहीं पार्षद ने आरोप लगाते हुआ कहा की हमसे बजट तो पास करा लिया जाता है और उस पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है और अपने निजी लोगों को टेंडर दे दिए जाते हैं. इस लिए आज के बजट में 21 पार्षदों में से 19 पार्षद आए थे और उनमें से भी 12 पार्षदों ने बजट का विरोध जताया है.


साथ में ये भी आरोप लगाया कि करीब ढाई साल से ज्यादा इस नगर परिषद बोर्ड बने हुए हो गया है और बजटों में तभी से मृतक पशुओं को उठवाने के लिए कागजों में 25 लाख का टेंडर छोड़ा हुआ है लेकिन असलियत में मृतक पशुओं को जनता अपने पैसे देकर उठवाती है इस तरह के न जाने कितने घोटाले हो रहे हैं. हम सभी पार्षद इस मामले में जिला उपायुक्त से मिलने जाएगे और इस घोटालो की जांच करेंगे.


वहीं इस मामले में नगर परिषद चेयरमैन ने शहर की सफाई व्यवस्था पर सहमति जताते हुए कहा की पार्षदों की सफाई विरोध जायज है. उन्होंने कहा कि यह वह भी जानतें हैं कि इस मामले में उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details