हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार पर हुआ बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा - palwal corona suspected death

पलवल में एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद देव नगर कॉलोनी में बवाल हो गया. लोगों ने व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर कई सवाल खड़े किए. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

corona virus suspected funeral in Palwal
corona virus suspected funeral in Palwal

By

Published : Jul 16, 2020, 8:19 PM IST

पलवल:देव नगर कॉलोनी में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके के लोगों ने मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर बवाल खड़ा कर दिया. जब एंबुलेंस कोरोना संदिग्ध को लेकर नगर निगम द्वारा चिन्हित श्मशान घाट में पहुंची तो इलाके के लोगों ने कहा कि यहां कोरोना संदिग्ध का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

पलवल में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार पर हुआ बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पलवल पुलिस ने लोगों को समझाया और बताया को कोरोना संदिग्ध और कोरोना संक्रमित की मौत होने पर यहीं पर अंतिम संस्कार किया जाना है. इससे खतरे की कोई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें-नारनौंद में नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान, अनाज मंडी के बाहर दिया धरना

मौके पर पहुंचे स्थानीय एसएचओ नायब सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया है. इस पर पुलिस ने लोगों से बात की और उनको समझाने का काम किया.

गौरतलब है कि 52 वर्षीय राजू पुत्र नत्थी जो मीनार गेट के पास फलों की रेहड़ी लगाता था और पिछले एक सप्ताह से बीमार था. जिसमें कोरोना के लक्षण देखे जा रहे थे. गुरुवार सुबह अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. सभी को ये डर था कि कहीं राजू कोरोना संक्रमित तो नहीं इसलिए किसी ने शव को हाथ तक नहीं लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details