हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति, पुलिस ने कुछ देर बाद किया गिरफ्तार - पलवल सिविल अस्पताल कोरोना व्यक्ति फरार

पलवल के सिविल अस्पताल से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के फरार होने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर मरीज को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया. फरार होने वाले व्यक्ति को पुलिस ने आर्मस एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था और उसे मडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाई थी.

corona positive person ran from palwal civil hospital
अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति

By

Published : Nov 23, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 6:04 PM IST

पलवल: जिले के सिविल अस्पताल से एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के फरार होने का मामला सामने आया है. इस मरीज के अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड से भागने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद फरार हुए कोरोना संक्रमित शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की गई और कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हथीन चौकी इंचार्ज टेक सिंह डागर ने बताया कि सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉ. राजकुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि 22 नवंबर को उनकी ड्यूटी आईसोलेशन वार्ड में थी. उसी दौरान होडल थाना पुलिस द्वारा आर्मस एक्ट के मुकदमे में एक व्यक्ति को मैडिकल चैकअप के लिए लाया गया था. चैकअप के दौरान पता चला कि वो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है जिसको आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति

लेकिन कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति वहां पर मौजूद स्टाफ और पुलिस को चमका देकर वार्ड से फरार हो गया जिसकी शिकायत संबंधित थाना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने डॉ. की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:पलवल में मास्क न पहनने वालों के पुलिस ने काटे चालान

आरोपी के आईसोलेशन वार्ड से फरार होने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. हालांकि बड़ी मुश्किल के बाद होडल थाना पुलिस ने आरोपी को उझीना से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Last Updated : Nov 23, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details