पलवल: जिले के सिविल अस्पताल से एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के फरार होने का मामला सामने आया है. इस मरीज के अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड से भागने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं इस मामले सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद फरार हुए कोरोना संक्रमित शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की गई और कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हथीन चौकी इंचार्ज टेक सिंह डागर ने बताया कि सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉ. राजकुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि 22 नवंबर को उनकी ड्यूटी आईसोलेशन वार्ड में थी. उसी दौरान होडल थाना पुलिस द्वारा आर्मस एक्ट के मुकदमे में एक व्यक्ति को मैडिकल चैकअप के लिए लाया गया था. चैकअप के दौरान पता चला कि वो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है जिसको आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.