हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल स्टेशन पर हो रहा लिफ्टों का निर्माण, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - palwal railway station lift construction

पलवल रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का काम किया जा रहा है. अब बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार लोगों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में दिक्कत नहीं होगी. रेलवे की पहले से स्थानीय लोग काफी खुश हैं.

Construction of lifts at Palwal station
Construction of lifts at Palwal station

By

Published : Oct 30, 2020, 4:54 PM IST

पलवल:महात्मा गांधी की यादों से जुड़े पलवल रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार लोगों को अब सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी. रेलवे विभाग ने इन लोगों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा देने की योजना बनाई है. इस पर काम भी शुरू हो चुका है.

पलवल स्टेशन पर हो रहा लिफ्टों का निर्माण, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

लिफ्ट लगने के बाद दिव्यांग, बुजुर्ग, बीमार और सीढ़ी चढ़ने में असक्षम लोगों से ट्रेन नहीं छूटेगी. उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए किसी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. करीब छह से आठ महीने में स्टेशन पर लिफ्ट शुरू कर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने की निकिता के परिजनों से मुलाकात

बता दें, संघ की मांग पर पिछले दिनों रेलवे डीआरएम ने पलवल स्टेशन का निरीक्षण कर लिफ्ट लगाए जाने के निर्देश जारी किए थे. स्टेशन अधीक्षक ने इस बारे में पिछले दिनों एस्टीमेट बनवाकर भेजा था, जिसको पास कर निर्माण शुरू कर दिया गया है. पलवल स्टेशन पर मंजीत सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी लिफ्टों का निर्माण कर रही है.

समाजसेवी मोहित गोयल और प्रेरणा कालरा ने बताया कि स्टेशन पर सीढ़ी की ऊंचाई ज्यादा है, जिससे चढ़ने में काफी परेशानी होती है. ज्यादा भीड़ होने पर कई बार ट्रेन भी छूट जाती है. लिफ्ट लगने से काफी सुविधा होगी. यात्री लंबे समय से स्टेशन पर एक्सलेटर और लिफ्ट की मांग कर रहे थे. रेलवे ने लिफ्ट लगाने की मांग को मान लिया है और काम शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details