पलवल:हरियाणा के पलवल में कांग्रेस की एक महिला नेत्री और महिला एडवोकेट को सरेआम हवाई फायरिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड (Congress woman leader firing in Palwal ) करना महंगा पड़ गया है. पलवल थाना शहर पुलिस दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिस मोबाइल से वीडियो अपलोड किए गए थे उसे बरामद कर लिए हैं. हालांकि आज इन महिलाओं को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस लाइंसेस धारक आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुटी है, जिसकी पिस्टल से इन महिलाओं ने केजीपी-केएमपी इंटरचेंज पर हवाई फायरिंग कर ये गुनाह किया था.
वहीं, शहर पलवल थाना प्रभारी रेणु देवी ने बताया कि विनोद कुमार इंचार्ज साइबर सेल पलवल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पलवल जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने वाले गैर कानूनी, आपत्तिजनक पोस्ट, फोटोग्राफ, विडियो और कमेंट आदि जो अपराधिक प्रवृत्ति व अपराधों को बढ़ावा देने वाले होते हैं. ऐसी पोस्ट व विडियो आदि को साइबर सर्विलांस के माध्यम से मॉनिटर करता है. उन्होंने कहा कि 16 सितंबर के वह सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की एक्टिविटी को मॉनिटर कर रहा था, तो इंस्टाग्राम की आईडी
पर दो महिलाओं ने हथियार को एक्सपोज करते हुए गैर कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने की नियत से सरेआम केजीपी-केएमपी एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पर बारी-बारी से फायरिंग करती हुई दिखाई दे रही थीं. जिससे आम जन में भय का माहौल उत्पन्न होने की संभावना है.
थाना प्रभारी ने बताया कि रेणु देवी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही दोनों महिलाओं की पहचान (firing in the air in Palwal) हो गई है. एक महिला पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम हैं जो कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री हैं. दूसरी महिला वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव हैं जो पेश से अधिवक्ता हैं.