हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में हवाई फायरिंग करने वाली कांग्रेस नेत्री और महिला एडवोकेट गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला - हवाई फायरिंग करने वाली कांग्रेस नेत्री

हरियाणा के पलवल में कांग्रेस नेत्री सहित दो महिलाओं के द्वारा सरेआम हथियार लहराकर हवाई फायरिंग (Congress woman leader firing in Palwal) करना महंगा पड़ गया है. पलवल थाना शहर पुलिस दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Congress woman leader firing in Palwal
पलवल में कांग्रेस की महिला नेत्री ने की फायरिंग

By

Published : Sep 27, 2022, 8:41 PM IST

पलवल:हरियाणा के पलवल में कांग्रेस की एक महिला नेत्री और महिला एडवोकेट को सरेआम हवाई फायरिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड (Congress woman leader firing in Palwal ) करना महंगा पड़ गया है. पलवल थाना शहर पुलिस दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिस मोबाइल से वीडियो अपलोड किए गए थे उसे बरामद कर लिए हैं. हालांकि आज इन महिलाओं को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस लाइंसेस धारक आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुटी है, जिसकी पिस्टल से इन महिलाओं ने केजीपी-केएमपी इंटरचेंज पर हवाई फायरिंग कर ये गुनाह किया था.

वहीं, शहर पलवल थाना प्रभारी रेणु देवी ने बताया कि विनोद कुमार इंचार्ज साइबर सेल पलवल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पलवल जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने वाले गैर कानूनी, आपत्तिजनक पोस्ट, फोटोग्राफ, विडियो और कमेंट आदि जो अपराधिक प्रवृत्ति व अपराधों को बढ़ावा देने वाले होते हैं. ऐसी पोस्ट व विडियो आदि को साइबर सर्विलांस के माध्यम से मॉनिटर करता है. उन्होंने कहा कि 16 सितंबर के वह सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की एक्टिविटी को मॉनिटर कर रहा था, तो इंस्टाग्राम की आईडी
पर दो महिलाओं ने हथियार को एक्सपोज करते हुए गैर कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने की नियत से सरेआम केजीपी-केएमपी एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पर बारी-बारी से फायरिंग करती हुई दिखाई दे रही थीं. जिससे आम जन में भय का माहौल उत्पन्न होने की संभावना है.

पलवल में हवाई फायरिंग करने पर कांग्रेस की महिला नेत्री गिरफ्तार.

थाना प्रभारी ने बताया कि रेणु देवी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही दोनों महिलाओं की पहचान (firing in the air in Palwal) हो गई है. एक महिला पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम हैं जो कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री हैं. दूसरी महिला वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव हैं जो पेश से अधिवक्ता हैं.

उन्होंने कहा कि महिलाओं ने गैर कानूनी कार्य को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करके समाज में आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है. वीडियो की जांच के दौरान दोनों महिलाओं ने प्रयोग किये जाने वाले हथियार के बारे में शस्त्र विशेषज्ञ से रिपोर्ट प्राप्त की गई. जिसके बाद 22 सितंबर 2022 को धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट, 285 / 34 आईपीसी व धारा 84 बी / 84 सी आई टी एक्ट थाना साइबर क्राइम पलवल में दर्ज किया गया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उक्त गैर कानूनी एवं फायर वीडियो अपलोड करने वाली दोनों महिला आरोपियों को नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान दिशा गौतम उर्फ चंचल जो की पूर्व में कांग्रेस की महिला नेत्री रही हैं. दोनों आरोपी महिलाओं ने जन्मदिन पार्टी को लेकर हर्ष फायरिंग किया एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करना कबूल किया. पूछताछ के दौरान आरोपी दिशा गौतम उर्फ चंचल ने बताया कि पिस्टल शैलेन्द्र की हौ, जो पलवल के काजीवाडा मोहल्ले का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पिस्टल के मालिक को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस महिला नेत्री व वकील ने सरेआम दना दन चलाई गोलियां, पंजाबी गानों पर झूमती नजर आईं

ABOUT THE AUTHOR

...view details