हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NEET-JEE परीक्षा को रद्द करवाने को लेकर पलवल में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पलवल में JEE और NEET की परीक्षा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक उदयभान ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

Congress protests in Palwal for cancellation of NEET-JEE exam
Congress protests in Palwal for cancellation of NEET-JEE exam

By

Published : Aug 28, 2020, 8:03 PM IST

पलवल: शुक्रवार को पूरे देश में JEE और NEET परीक्षा कराने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कोरोना काल में परीक्षा रद्द करवाने को लेकर जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस ने धरना देकर प्रदर्शन किया. वहीं पलवल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

NEET-JEE परीक्षा को रद्द करवाने को लेकर पलवल में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जेईई और नीट रद्द करवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

होडल से पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयभान ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पुन्हाना चौक पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित करना चाहती है. ये सरकार का फैसला सरासर गलत है.

'केंद्र को फैसला वापस लेना चाहिए'

उदयभान ने कहा कि सरकार जेईई और नीट की परीक्षाओं के आयोजित करने के निर्णय को वापस ले. क्योंकि ये फैसला बिल्कुल भी सही नहीं है और कोरोना के महामारी के दौरान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए लागू किए गए तीनों अध्यादेशों को भी वापस लिया जाए और किसानों को उनकी हर फसल का एमएसपी मिलना चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार को किसानों और छात्रों की बात माननी चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना में कमाई ठप, ऑनलाइन के लिए स्मार्टफोन नहीं, मां-बाप ने बंद कर दी लड़कियों की पढ़ाई

For All Latest Updates

TAGGED:

palwal news

ABOUT THE AUTHOR

...view details