पलवलः हरियाणा कांग्रेस में एकता दिखाने के लिए शुरू की गई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को पलवल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ गई. पलवल में यात्रा के समापन पर बस में केवल गिने चुने नेता ही मौजूद थे.
कुलदीप बिश्नोई समेत कई नेता रहे गायब
बता दें कि बस यात्रा के समापन के दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, कैप्टन अजय, शैलजा सहित तमाम नेता नदारद रहे. बस में केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद, अशोक तंवर ही मौजूद थे.
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से कार्यकर्ता गायब स्वागत से पहले विधायक हुए गुल!
पलवल के आल्हापुर चौक पर भी कार्यकर्ता इंतजार करते -करते जब थक गए तो करीब 8 बजे परिवर्तन यात्रा की बस पलवल पहुंची. यहां तक की पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भी मौके पर नहीं दिखाई दिए.
कांग्रेसी नेता फैंकते नजर आए फूल और माला
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ कांग्रेसी नेताओं को फूल माला भेंट की लेकिन गुलाम नबी आजद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ताओं की मालाओं के फैंकते नजर आए.