पलवल:गांव गहलब में बीएससी के छात्र की गोली मार कर हत्या करने मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद के अनुसार गांव गहलब निवासी सुमरण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा योगेश बीएससी में पढ़ता था.
बीएससी के छात्र की खेत में गोली मार कर हत्या, केस दर्ज उन्होंने शिकायत में बताया कि सोमवार को वो खेतों पर गया हुआ था. वहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. खेतों में काम करने वालों ने मामले की सूचना मृतक के पिता को दी. सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा खून से लतपथ हालात में पड़ा हुआ है.
ये भी पढे़ं-पलवल: नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन युवकों ने किया गैंगरेप
मृतक का पिता उसे तुरंत पलवल के निजी अस्पताल में लेकर गया, लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई. आरोप है कि गांव बजादा पहाड़ी निवासी लाला ने उसे गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.