पलवल:रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हथीन में हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल की जनता ने बीजेपी को तीनों सीट देकर 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है. उन्होंने कहा कि सरकारें पहले भी चलती थी, लेकिन पहले की सरकारें राजे-राजवाड़े की मानसिकता पर चलती थी.
सीएम ने पिछली सरकारों को निशाने पर रखते हुए कहा कि पिछली सरकारों में जनता का शोषण किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा में न तो भ्रष्टाचार रहेगा और न ही भ्रष्टाचारी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की मालिक नहीं बल्कि सेवक है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास की कमी को पूरा किया है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है.
'गरीब परिवारों को देंगे 6 हजार रुपये'
सीएम ने कहा कि 2020 में हमारी सरकार ने जनता को सुशाशन देने का प्रण लिया है. सीएम ने कहा कि सरकार की योजना है कि गरीब परिवारों को 6 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं का कुछ पैसा राज्य सरकार उठाएगी.
'2022 तक हर घर में होगा साफ पानी का नल'
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के हर गांव में पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक हरियाणा के हर घर में साफ पानी का नल होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी विधायकों को 5 करोड़ रुपये दिए. वहीं बजट 2020 को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों को इस बजट से कई सुविधाएं मिलेंगी. सीएम ने कहा कि ये बजट हर वर्ग से पूछकर बनाया जा रहा है.
'पलवल में सरकार ने खर्च किए 1100 करोड़'
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में पलवल जिले के विकास पर 1100 करोड़ रुपए खर्च किए. सीएम ने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा मुआवजा बीजेपी सरकार ने दिया. वहीं सीएम ने कहा कि गांव में लाल डोरा को हटाकर रजिस्ट्री शुरू की गई. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में हरियाणा के सभी गांव से लाल डोरा को खत्म किया जाएगा.
'किसानों को मिलेगा सस्ता खाना'