पलवल:मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जिले वासियों को कई परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम मनोहरलाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. आज पलवल में 20 करोड़ 11 लाख रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है.
बता दें कि में लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा(Transport Minister Moolchand Sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री मनोहरलाल(Chief Minister Manoharlal) ने हथीन के गांव मिंडकौला में 6 करोड़ 90 लाख 85 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव खांबी में 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, गांव भिडूकी में 6 करोड़ 36 लाख 44 हजार रुपए की लागत से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, गांव असावटा में 57 लाख 53 हजार रुपए की लागत से सब हेल्थ सेंटर, गांव रामगढ़ में 2 करोड़ 66 लाख 22 हजार रुपए की लागत से खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया.