हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में अवैध नशा मुक्ति केन्द्र पर सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, हिरासत में संचालक - पलवल सीएम फ्लाइंग का छापा

CM flying team raid: पलवल में सीएम फ्लाइंग टीम ने अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केन्द्र पर छापेमारी की. इस मामले में पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

CM flying team raid
पलवल में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2024, 11:02 AM IST

पलवल: पलवल के प्रकाश विहार में अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केन्द्र पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग और कैंप थाना पुलिस की टीम भी मौजूद थी. छापे के दौरान केन्द्र पर उपचार के लिए पचास लोग मिले जिन्हें एक ही कमरे में गलत तरीके से रखा गया था. केन्द्र चलाने के लिए संचालकों के पास वैध लाइसेंस भी नहीं था.

सीएम फ्लाइंग टीम का छापा: पलवल के प्रकाश विहार में अवैध तौर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्र पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा. छापे के दौरान केन्द्र पर उपचार के लिए आए पचास लोग मौजूद थे. मामले की जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सरफराज ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी में अवैध रूप से एक नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने स्वास्थ्य विभाग पलवल और कैंप थाना पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की.

नशा मुक्ति केंद्र का लाइसेंस नहीं: मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सरफराज ने जानकारी दी कि छापे के दौरान उपचार के लिए आए हुए पचास लोग मिले, जिन्हें एक ही कमरा में रखा गया था. पेंशेट को रखने के जो नियम होते हैं, उसका पालन नहीं किया गया था. नशा मुक्ति केन्द्र चलाने के लिए संचालक के पास वैध लाइसेंस भी नहीं था और न ही कोई डिग्री धारक डॉक्टर मौजूद था.

हिरासत में संचालक: नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने नशा मुक्ति केन्द्र के कागजातों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. नशा मुक्ति केंद्र उमंग कल्याण फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहा था.

ये भी पढ़ें: फूड डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी, पत्नी से अलग होने के बाद दिल्ली की लड़की से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

ये भी पढ़ें: कोयले की अंगीठी ने ली पांच की जान, ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाकर सो गए थे परिवार के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details