पलवल:फर्जी गन लाइसेंस बनाने का मामला हो या फिर तहसील कार्यालय से रजिस्ट्री निकालकर अंगूठे का क्लोन बनाकर लोगों के खाते से रुपये निकालने का हो. आखिरकार जिले में लघु सचिवालय के कार्यालयों में फर्जीवाडा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कार्यालयों में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है. ताजा मामला फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस (fake driving license in Palwal) बनाने का आया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में बैठी लड़की का पलवल की लाइसेंस अथोरिटी में नियमों को ताक पर रखकर लाइसेंस बना दिया गया.
सीएम फ्लाइंग (CM Flying raid Palwal) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पलवल की लाइसेंस अथोरिटी में नियमों को ताक पर रखकर लाइसेंस बनाए जा रहे हैं. इसी आधार पर उन्होंने मामले की गहनता से जांच की और जांच में पाया गया कि न्यू कॉलोनी निवासी शैफाली नामक लड़की जो कि 5 मार्च 2018 में ऑस्ट्रोलिया चली गई थी. उसके वहां जाने के बाद उसका पलवल की लाइसेंस अथोरिटी से लाइसेंस बनाया गया. सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि 21 मार्च 2018 में लड़की के नाम से स्थाई ड्राइविग लाइसेंस के नाम पर 1030 रुपये की रसीद कटवाई गई. जबकि आवेदक मौके पर नहीं है और उसके लाइसेंस संबंधी सभी प्रक्रियाएं करवाई जा रही हैं. उस समय स्थानीय लाइसेंसिंग अथोरिटी पलवल में बृज मोहन मोटर लाइसेंस क्लर्क के पद पर तैनात था.
ये भी पढ़ें-भिवानी में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गिरफ्तार