पलवल: दिवाली के त्योहार को देखते हुए जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा मिठाइयों की दुकान पर छापेमारी की जा रही है. शनिवार को भी ये कार्रवाई जारी रही और इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक घर में छापेमारी की जहां नकली खोए से मिठाई बनाई जा रही थी.
पलवल: स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर बरामद की भारी मात्रा में नकली मिठाई स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग टीम ने की छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग टीम के इंचार्ज डॉ. योगेश मलिक ने बताया कि दिवाली के मौके पर मिठाइयों में मिलावट को रोकने के लिए उनकी टीम द्वारा दुकानों पर जाकर सैंपल लिए जा रहे थे लेकिन आज उन्होंने सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ मिलकर इस्लामाबाद इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी की जहां से उन्होंने नकली 161 किलो पतीसा, 28 किलो मिल्क केक, 100 किलो क्रीम रोल और 4 घरेलू सिलेंडर बरामद किए हैं.
स्वास्थ्य विभाग टीम के इंचार्ज ने बताया कि यूपी का रहने वाला नसीम अहमद नाम का एक व्यक्ति इस घर में नकली खोया और पनीर बना रहा था. सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सामान के सैंपल लेकर उन्होंने अंबाला लैब में भेज दिए है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए:पलवल: रात्रि भत्ते की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने की एक दिवसीय भूख हड़ताल