पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ pwd रेस्ट हाउस में बैठक की. अधिकारियों ने बैठक में सीएम के सामने ऑक्सीजन का मुद्दा उठाया. जिसके बाद सीएम ने कहा कि पलवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा, सरकार की पहली प्राथमिकता ऑक्सीजन की कमी को पूरा करना है. सीएम ने कहा कि हर जिले को पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.
इस दौरान सीएम ने प्रदेश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोविड नियमों का पालन करें. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. सीएम ने कहा कि इस समय प्रदेश में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा दी गई है है. उन्होंने कोविड संक्रमण रोकने के लिए लगाई जा रही वैक्सीनेशन की जानकारी ली.
सीएम ने किया पलवल के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि जरूरमंद मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. सीएम ने कहा कि गावों में जो कोरोना पॉजिटिव लोग हैं उनकी पहचान करके उन्हें घर पर इलाज दिया जाए. जिन मरीजों की स्थिति ज्यादा ही गंभीर है उन्हें ही अस्पताल में भर्ती किया जाए. इसके साथ सीएम ने पलवल के नागरिक अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव के मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा खत, की ये अपील
पलवल जिले के सीएमओ डॉक्टर ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का आश्वासन दिया है. नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में पलवल जिले के मरीजों के लिए वेंटिलेटर बढ़ाने की मांग सीएम से की गई है. सीएम ने उनको भरोसा दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा. वर्तमान की बात करेंग तो पलवल जिले में 70 कोविड बेड हैं. सीएम ने 100 बेड और बढ़ाने को मंजूरी दी है. इसके बाद अब अस्पताल में 170 कोविड बेड होंगे. प्राइवेट और सरकारी मिलाकर पलवल में 431 कोरोना बेड है. जिन्हें बढ़ाकर 700 तक करने का लक्ष्य है.