हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना - सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इनकी नौकरी पर दोबारा रखे जाने की मांग है.

clean workers

By

Published : Aug 24, 2019, 8:13 PM IST

पलवल:सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. अस्पताल परिसर में कर्मचारियों ने अपना रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, क्लिक कर देखें वीडियो

सर्व कर्मचारी संघ ने भी दिया समर्थन

कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सहित अन्य यूनियनों ने भी अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पलवल जिला इकाई के प्रधान बनवारी लाल ने कहा कि यदि सफाई कर्मचारियों को वापस नौकरी पर नहीं रखा गया तो सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा.

दोबारा नौकरी पर रखे जाने की मांग है

सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारी नौकरी पर दोबारा रखे जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बनवारी लाल ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी ने सिविल अस्पताल में करीब 8 साल से सफाई का कार्य कर रहे कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जो कि गलत फैसला है.

अगर नहीं मानी मांग

फिलहाल जिला चिकित्सा अधिकारी डीसी रेट पर अपने व्यक्तियों को नौकरी पर लगवाना चाहते है. इसी कारण सभी सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को वापस नौकरी पर नहीं रखा तो अगली रणनीति तैयार कर धरना प्रदर्शन कर पुतला भी जलाया जाएगा. इसके अलावा सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाऐं भी बंद कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details