पलवल: जिले में अब सभी को पीने का पानी मिलेगा. इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है. विभाग हर घर को पीने का स्वच्छ पानी नल के द्वारा उपलब्ध करवाएगा. जन स्वास्थ्य विभाग की जिला सलाहकार कुसुम जांगड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे का कार्य 103 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.
हर घर को मिलेगा पेयजल
हर घर को नल से स्वच्छ जल के मकसद से पूरा करने के लिए जो एफएचटीसी के लक्ष्य दिए गए वो पूरे कर लिए गए हैं. ग्रामीण स्तर पर ग्राम जल एंव सीवरेज कमेटी का पुन निमार्ण कार्य किया जा रहा हैं. कुसुम जांगड़ा ने बताया कि ये कार्य केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत किया जा रहा है.
जल जीवन मिशन के तहत काम शुरू
पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को इस योजना को लॉन्च किया था, जिसमें साल 2022 तक हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए उपायुक्त नरेश नरवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता जनकराज, कार्यकारी अभियंता रमेशचंद गौड के मार्ग दर्शन में गांवों में जल परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.