पलवल: जिले में प्रशासन ने लॉकडाउन 3.0 के दौरान दुकानों को ऑड इवन के तहत दुकान खोलने के लिए कहा गया है, लेकिन कई दुकानदार इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऑड इवन के तहत शहर में दुकान नहीं खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद ने अभियान चलाया है.
इस दौरान प्रशासन ने लगभग 25 हजार रुपये के चालान काटे हैं. लॉकडाउन में कानून की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही कार्रवाई है. पलवल जिले में प्रशासन द्वारा शहर के दुकानदारों के लिए ऑड इवन योजना शुरू की ताकि शहर के दुकानदार अलग-अलग दिन अपनी दुकानों को खोलें, ताकि शहर में भीड़ भाड़ नहीं लगे.