पलवल: साल 2020 का अंत होने जा रहा है. ये साल देश और दुनिया के लिए काफी बुरा रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 2020 में खुशियां कम और गम ज्यादा रहे. त्योहारों की रौनक भी पहले जैसी नहीं रही.
कोरोना ने बड़े-बड़े त्योहारों को बिल्कुल फीका कर दिया. अब 25 दिसंबर को क्रिसमस भी कोरोना के बीच ही मनाया जाएगा. क्रिसमस के लिए चर्चों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर बात का बारिकी से ध्यान जा रहा है.
कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार क्रिसमस मनाने को लेकर कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते चर्च में होने वाली 2 घंटे की प्रार्थना को केवल 1 घंटे ही किया जाएगा.