पलवल: जिले के कैंप बाजार में शुक्रवार को खाना परोसने में जरा देर होने पर एक छोले-भटूरे बेचने वाले पर आधा दर्जन युवकों ने (palwal shopkeeper beaten) हमला कर दिया. आरोपी दुकानदार की पिचाई करने के बाद कार से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित दुकानदार यश ने बताया कि उसकी छोले भटूरे की दुकान है. दो युवक सुबह दुकान पर पहुंचे, और खाना खाने लगे. फिर उन्होंने और छोले मांगे, लेकिन जब उनको खाने के लिए थोड़ा इंतजार के लिए कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज शुरु कर दी.
इसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथी को मौके पर बुलाकर हम दोनों भाइयों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की और फिर फरार हो गए. झगड़े को लेकर बाजार के बाकी दुकानदारों में रोष बढ़ गया और विरोध में गुस्साए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. दुकानदारों ने थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ही बाजार को दोबारा खोला. पीड़ित दुकानदार ने शिकायत में बताया कि कई बार छोले मांगने का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर चले गए.