पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को पलवल के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम राज्य स्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. सीएम के पलवल आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पुख्ता कर लिए गए हैं. रविवार को पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने समारोह स्थल का दौरा किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.
इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल हुडा सेक्टर-2 चौक के पास आयोजित होने वाले इस जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पलवल में इस समारोह का आयोजन होना, इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. इतिहास में झलकारी बाई की वीरता के अनेक प्रमाण हैं. ऐसी वीरांगना के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का काम कर रही है. समारोह के आयोजन को लेकर प्रदेश की जनता में भी उत्साह का माहौल है.