पलवल:20 अप्रैल से शुरू होने जा रही हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में अब परीक्षार्थियों के सामने एक बड़ी मुसीबत पैदा हो चुकी है. क्योंकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं का पैटर्न बदल दिया है.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षार्थियों से परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर स्कूलों में इस पैटर्न के बारे में परीक्षार्थियों को बताया जा रहा है, ताकि परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो, लेकिन पैटर्न बदलने से परीक्षार्थियों के सामने एक चुनौती पैदा हो चुकी है.
हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई छात्रों की मुसीबत ये भी पढ़ें:कोरोना काल में नकल पर होगी तगड़ी नकेल, यहां पढ़ें परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन का बंदोबस्त
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार कोरोना की वजह से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी है. क्योंकि कोरोना की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पाई है. क्योंकि कोरोना के समय स्कूल बंद रहे थे.
10वीं और 12वीं बोर्ड के पेपर पैटर्न में किया गया बदलाव
20 अप्रैल से शुरू होने जा रही हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बघेल ने बताया कि अबकी बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने होने वाली परीक्षाओं में पैटर्न को चेंज कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अबकी बार एक ही समय दो प्रकार के पेपर होंगे. जिसमें डेढ़ घंटे का सब्जेक्टिव टाइप का पेपर लिया जाएगा और 1 घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप के आधार पर पेपर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:परीक्षा पर हरियाणा बोर्ड सख्त, नकल करने वालों को हो सकती है जेल, जानें क्या हैं नए नियम
अध्यापक बताएंगे विद्यार्थियों को कि कैसे देना है पेपर
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर उन्होंने सभी विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को पैटर्न के बारे में बताएं. ताकि उनको परीक्षा देते समय कोई परेशानी न हो.
मल्टी पर्पज के आधार पर लिया जाएगा ऑब्जेक्टिव पेपर
उन्होंने बताया कि अबकी बार शिक्षा बोर्ड ने मल्टी परपज के आधार पर जो ऑब्जेक्टिव पेपर लिया जाएगा. उसमें गोलाकार की तरह का होगा. जिसमें परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को केवल गोले के अंदर सही और गलत का निशान लगाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर परीक्षार्थी का प्रश्न का उत्तर देने का आंसर गलत है. तो उसका नंबर नहीं मिलेगा. नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें:बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देने वाले शिक्षकों पर लगेगा जुर्माना, पढ़िए क्या है आदेश
सब्जेक्टिव टाइप पेपर के नंबरों में नहीं होगी कोई दिक्कत
वहीं जो सब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा. उनके नंबरों पर कोई दिक्कत नहीं होगी. शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि अभी से इस पैटर्न के बारे में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को अध्यापकों द्वारा बताया जा रहा है. अबकी बार परीक्षा ढाई घंटे की होगी. पहले 3 घंटे का पेपर होता था, लेकिन अब की बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने की 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा
जिस तरह से अबकी बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पैटर्न को चेंज किया गया है. इससे परीक्षार्थियों के सामने एक नई चुनौती पैदा हो गई है. क्योंकि उसी समय परीक्षार्थियों को दो पेपर देने होंगे. डेढ़ घंटे के बाद परीक्षार्थी को दूसरा पेपर थमा दिया जाएगा. जो ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा और डेढ़ घंटे का पेपर सब्जेक्ट टाइप का होगा.