हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सभी ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होगा- कृष्णपाल गुर्जर - palwal news

सोमवार को केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पलवल पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. बाकी ट्रेनें भी जल्दी शुरू कर दी जायेंगी.

केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

By

Published : Feb 23, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:57 PM IST

पलवल: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोकल ट्रेनों को लेकर कहा कि कोरोना की वजह से ट्रेनों की चलने में देरी हुई है जल्द ही सभी ट्रेनें शुरू कर दी जाएंगी. क्योंकि धीरे-धीरे सभी कुछ सामान्य हो रहा है. ट्रेनों को भी शुरू किया जा रहा है.

सभी ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होगा- कृष्णपाल गुर्जर

पलवल में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से जब दैनिक यात्रियों के बारे में ट्रेनों को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पलवल रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद तक लोकल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे दैनिक रेल यात्रियों के आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की मांग के अनुरूप कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए अन्य ट्रेनों का संचालन शीघ्र किया जाएगा और लोगों को ट्रेनों का लाभ जल्द ही मिलेगा।

अब देखना यह होगा कि कब तक दैनिक यात्रियों को लोकल ट्रेनों का लाभ मिलता है। क्योंकि लोगों के काम धंधे बंद हो गए. नौकरी छूट गई हैं. ट्रेनों की वजह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।

ये भी पढ़ें-BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिले गृहमंत्री अनिल विज

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details