पलवल: जिले में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से वृद्ध पेंशन बनवाने का मामला सामने आया (fake old age pension in palwal) है. इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल सीएम फ्लाइंग की ओर से फेक पेंशन डॉक्यूमेंट के मामले में शिकायत दी गई है. जिन 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.
दरअसल पलवल सीएम फ्लाइंग को इस मामले की सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने फर्जी आयु प्रमाण पत्र और फर्जी वोटर कार्ड के जरिए पेंशन (Fake Pension document Palwal) हासिल की है. ऐसे में सीएम फ्लाइंग के द्वारा इन लोगों के सभी दस्तावेजों को चेक किया गया और संबंधित विभागों से दस्तावेजों का असली डाटा लिया गया. इसके बाद पता चला कि इन लोगों ने जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं वह पूरी तरह से नकली हैं. इस मामले में जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी भी शामिल हैं और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नकली दस्तावेजों को तैयार किया गया है.