हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान मिली फर्जी आरटीओ रशीद के बाद केस दर्ज

चेकिंग अभियान के दौरान मिली फर्जी रशीद के बाद अधिकारी से लेकर परिवहन मंत्री तक सब सख्त हो गए हैं. मंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

case filed in palwal after fake rto receipt found during checking
चेकिंग के दौरान मिली फर्जी आरटीओ रशीद के बाद केस दर्ज

By

Published : Aug 25, 2020, 8:23 PM IST

पलवल:होडल में हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बस चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बस पास आरटीओ के नाम की फर्जी रशीद पाई गई. फर्जी रशीद के बाद आरटीओ अधिकारी भी सख्त हो गए हैं. परिवहन मंत्री के आदेश के बाद डिप्टी आरटीओ अधिकारी राकेश कुमार ने लिखित में शिकायत होडल थाने में दी.

परिवहन मंत्री के आदेश के बाद होडल थाना पुलिस ने फर्जी राशीद काटने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस पर थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास का कहना है कि उन्होंने डिप्टी आरटीओ की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

चेकिंग के दौरान मिली फर्जी आरटीओ रशीद के बाद केस दर्ज

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सख्त हो गए हैं. परिवहन मंत्री का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने वाले किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. उनका कहना है कि जो लोग सरकार और ट्रांसपोर्टरों को चुना लगा रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में मानसून ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, सर्दी भी ज्यादा पड़ने के आसार

अब देखना ये होगा कि इस तरह की फर्जी टेक्स रशीद काटने वालों पर पुलिस प्रशासन कब तक कार्रवाई करेगा. क्योंकि पलवल, होडल और हरियाणा के तमाम बॉर्डर्स पर जगह-जगह पर इस तरह आरटीओ के नाम से रशीद काटी जा रही हैं और प्रशासन भी हाथ पर हाथ रखे बैठा है. ऐसे लोगों के खिलाफी कब कार्रवाई होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details