हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में सरपंच पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप, ग्रामीणों ने की बर्खास्तगी की मांग - Palwal latest news

पलवल जिले के धतीर गांव के सरपंच पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर केस (case against Dhatir village sarpanch in Palwal) दर्ज होने के बाद गांव के विकास कार्य बाधित हो गए हैं. इससे चिंतित ग्रामीणों ने आरोपी सरपंच को बर्खास्त कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है.

case against sarpanch in Palwal
पलवल में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का मामला: सरपंच और उसके पिता पर केस दर्ज

By

Published : Mar 25, 2023, 3:22 PM IST

फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आरोपी सरपंच को बर्खास्त करने की मांग.

पलवल: जिले के गांव धतीर के मौजूदा सरपंच दुष्यंत के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए सरपंच का चुनाव जीतने के आरोप को लेकर केस दर्ज होने के बाद गांव के विकास कार्य अटक गए हैं. इस पर ग्रामीणों ने आरोपी सरपंच को हटाकर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है ताकि गांव के विकास कार्य सुचारू रूप से पूरे हो सके. इसी को लेकर कोली समाज सुधार समिति पलवल के प्रधान रमेश भगत के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला प्रशासन से गांव के मौजूदा सरपंच को हटाकर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई.

हरियाणा में सरपंच का चुनाव जीतने के लिए लोग कई तरह के फर्जीवाड़े करते हैं, जो बाद में कई बार सामने आते हैं. इसी कड़ी में पलवल के गांव धतीर के सरपंच दुष्यंत पर फर्जी एससी सर्टिफिकेट के जरिए सरपंच का चुनाव लड़ने के आरोप लगे हैं. हालांकि फर्जीवाड़े को लेकर सरपंच दुष्यंत एवं उसके पिता बुद्ध राम पर पिछले वर्ष दिसंबर महीने में ही लखन पुत्र मुंशी की शिकायत पर गदपुरी पुलिस थाना पलवल ने मामला दर्ज किया था.

पढ़ें :रेवाड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से 8 गायों की मौत, ओलावृष्टि के दौरान हुआ हादसा

कोली समाज सुधार समिति पलवल के उपप्रधान भोपाल का कहना है कि शनिवार को कोली समाज सुधार समिति के प्रधान रमेश भगत के निवास स्थान पर इस संबंध में एक बैठक की गई. जिसमें यह फैसला लिया गया है कि गांव धतीर के सरपंच दुष्यंत को जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा बर्खास्त कर गांव धतीर में सरपंच के चुनाव दोबारा करवाए जाए ताकि गांव में विकास कार्य बाधित नहीं हो.

पढ़ें :गुरुग्राम में चार हत्याओं का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, 35 हजार घोषित था इनाम

आपको बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा पुलिस के जवान बुधराम व उसके पुत्र दुष्यंत पर अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र बनवा कर उनका समय-समय पर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जांच पूरी होने के बाद ही इन आरोपों की सच्चाई सामने आ पाएगी लेकिन ग्रामीण गांव में बंद पड़े विकास कार्यों को लेकर चिंतिंत नजर आ रहे हं. उनका कहना है कि जल्द ही गांव के सैकड़ों ग्रामीण इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल और पलवल जिला उपायुक्त नेहा सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे. जिसमें इस मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाने की अपील की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details