पलवल: जिले सड़क पार कर रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दी. मामला राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के पास बघौला गांव का है, जहां सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मौके से कार चालक फरार बताया जा रहा है.
गदपुरी थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी अमन प्रकाश ने बताया कि गांव बघौला निवासी शेखर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 अक्टूबर की शाम को वो गांव के अड्डे के पास अपनी दुकान पर मौजूद था. गांव का ही रहने वाला प्रदीप पैदल सड़क पार कर अपने घर जा रहा था.