हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

पलवल के बघौला गांव के पास सड़क पार कर रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी. युवक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

car hit youth during crossing road in palwal
car hit youth during crossing road in palwal

By

Published : Oct 26, 2020, 4:11 PM IST

पलवल: जिले सड़क पार कर रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दी. मामला राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के पास बघौला गांव का है, जहां सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मौके से कार चालक फरार बताया जा रहा है.

गदपुरी थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी अमन प्रकाश ने बताया कि गांव बघौला निवासी शेखर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 25 अक्टूबर की शाम को वो गांव के अड्डे के पास अपनी दुकान पर मौजूद था. गांव का ही रहने वाला प्रदीप पैदल सड़क पार कर अपने घर जा रहा था.

सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

उसी दौरान फरीदाबाद की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने प्रदीप को टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया. प्रदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- सुरक्षित होता सफरः हरियाणा में इस साल सड़क हादसों में 20 प्रतिशत की कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details