हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अडिप स्कीम के तहत होडल में लगाया गया शिविर, दिव्यांगों और गरीबों को मिलेंगे ये लाभ - गरीब

होडल विकास खण्ड एवं पंचायत कार्यालय में अडिप और व्योश्री योजना के अंर्तगत वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए मापतौल की जा रही है. इस दौरान चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी ने जरूरतमंदों से अपील करते हुए कहा कि विशेष शिविरों में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं

Adip scheme

By

Published : Jul 31, 2019, 9:09 PM IST

पलवल:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अडिप स्कीम के तहत होडल में शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन और व्योश्री स्कीम के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारने वाले लोगों को सहायक उपकरण मुहैया करना है.

क्लिक कर देखें वीडियो

सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ
होडल विकास खण्ड एवं पंचायत कार्यालय में अडिप और व्योश्री योजना के अंर्तगत वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए मापतौल की जा रही है. चयनित सभी पात्रों को विभिन्न उपकरण जिसमें व्हील चेयर, तिपहिया साइकिल, वाकर, बैशाखी, नकली दांत, वॉकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, चश्में, सीपी चेयर, एमआर किट, सोलेटर, कृत्रिम अंग, केलिपर, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन जल्द ही वितरित किए जाएंगे. चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी ने लोगों से अपील की है कि विशेष शिविरों में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details