पलवलःहरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बयान दिया है कि अगरगौड़ोता गांव की (cabinet minister ranjeet chautala palwal visit) पंचायत की 5 एकड़ जमीन दे तो सरकार उस पर खेल स्टेडियम (sport stadium announcement in palwal) बनायेगी. चौटाला ने ग्रामीणों को खेत के कच्चे रास्ते, होडल, हसनपुर रजवाहों को पक्का करवाने का भी आश्श्वान दिया. गांव में बिजली की सप्लाई को बढ़ाने के लिया 33 के.वी. सबस्टेशन बनाने की भी घोषणा की है. बिजली मंत्री होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव गौड़ोता में लोगों की समस्याएं सुनने के लिये पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के बिल नहीं भरे जा रहे वहां पर बिजली की कटौती की गई है. बिजली के बिल भरने पर गांवों में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. बिजली मंत्री ने लोगों से समय पर बिजली के बिल भरने की अपील की है ताकि निर्बाध 24 घंटे बिजली मिले. उन्होंने कहा कि हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है.