हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: 2014 में की थी कैब ड्राइवर की हत्या, अब आया पुलिस के हाथ - palwal news

2014 में कैब ड्राइवर की हत्या करने वाले वांछित बदमाश को पलवल पुलिस ने काबू कर लिया है. हत्या के मामले में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही काबू कर चुकी है. अभी एक और की तलाश जारी है.

cab driver murder accused arrested in palwal
cab driver murder accused arrested in palwal

By

Published : Oct 29, 2020, 3:43 PM IST

पलवल: जिला पुलिस की डिटेक्टिव सेल ने हत्या के मामले में 6 साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का एक साथी फिलहाल फरार है और तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.

2014 में की थी कैब ड्राइवर की हत्या, अब आया पुलिस के हाथ

पलवल पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि डिटेक्टिव सेल टीम के इंचार्ज विश्व गौरव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या के मामले वांछित बदमाश डीएलएफ गुरुग्राम में मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. जिसमें एसआई अभय सिंह, ईएचसी रविंद्र, सिपाही अमित व लुकमान को शामिल कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया.

2014 में की थी कैब चालक की हत्या

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विरेंद्र विष्ट निवासी गुरुग्राम और मूल निवास सजगोली उत्तराखंड बताया. आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 13 फरवरी साल 2014 में दिल्ली से आगरा के लिए एक कैब बुक की. रास्ते में आरोपियों ने पहले शराब पी और गाड़ी लूटने की नीयत से गला रेतकर चालक की हत्या कर दी.

ये भी पढे़ं-बरोदा में उपचुनाव से पहले 9 पिस्तौल और 17 कारतूसों के साथ एक गिरफ्तार

इसी दौरान गाड़ी पलट गई और आरोपी मौके से फरार हो गए. होडल थाना क्षेत्र में गाड़ी और मृतक चालक के शव को बरामद किया गया. जिसकी पहचान अतर सिंह निवासी बाछोदा जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई. इस मामलें में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और एक आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है. आरोपी विरेंद्र विष्ट को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details