पलवल: मित्रोल गांव (Mitrol Village Palwal) के पास सवारियों से भरी निजी बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट (Bus accident in Palwal) गई. इस हादसे में 30 से 35 यात्री घायल (Passenger injured in road accident) हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Palwal) ले जाया गया. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.
मध्य प्रदेश के रहने वाले घायल यात्री काशीराम ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से बस में सवार होकर मध्य प्रदेश अपने घर जा रहा था. बस चालक शराब के नशे था. वो बड़ी लापरवाही से बस को चला रहा था. बस जैसे ही पलवल के गांव मित्रोल के पास पहुंची, तो वहां अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने के कारण उसमें में सवार ज्यादार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस चालक व परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए.