पलवल: कोरोना महामारी के दौरान थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ितों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. रक्त दान शिविर जिला रेडक्रॉस सोसायटी और जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति पलवल के तत्वाधान में अपना ब्लड बैंक में आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर में भारत स्काउट एवं गाइड और रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के सहायक अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ितों के लिए रक्त का संकट गहरा रहा है. जिन्हें रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है. जिले के रक्तदाताओं से अपील की गई कि थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ितों को रक्त दें.
वहीं अपना ब्लड बैंक संचालक डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अपना ब्लड बैंक के माध्यम से थैलेसीमिया और कैंसर पीड़ितों को नि:शुल्क रक्त चढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते रक्त की काफी कमी हो रही है. इसी कमी को पूरा करने के लिए पिछले रविवार को रक्त शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि आज के कैंप में करीब 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.