हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते पलवल पुलिस ने रक्तदान शिविर को रुकवाया - palwal corona virus

कोरोना वायरस को लेकर पलवल जिले में प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई हुई है, ताकि कहीं पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो. लेकिन धारा 144 लगने के बाद भी होडल की अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने तुरंत बंद करवाया.

blood donation camp in palwal in section 144 due to corona virus
blood donation camp in palwal in section 144 due to corona virus

By

Published : Mar 20, 2020, 8:02 PM IST

पलवल:कोरोना वायरस को लेकर पलवल जिल प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है, लेकिन लोग धारा 144 का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल, पलवल में एक धर्मशाला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी और लाइफ लाइन चैरिटेबल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा था.

जैसे ही इसकी सूचना होडल थाना पुलिस को लगी, तो तुरंत होडल थाना पुलिस के प्रभारी उमर मोहम्मद अपनी पुलिस टीम के साथ अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे. उन्होंने डाक्टरों को रक्तदान शिविर को बंद करने के आदेश दिए.

पलवल पुलिस ने रक्तदान शिविर को रुकवाया, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5

थाना प्रभारी ने बताया कि सरकार और प्रशासन द्वारा उनके पास निर्देश हैं कि कहीं पर भी 20 लोगों से ज्यादा इकट्ठे दिखाई दें तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. इसी को लेकर उन्होंने इस रक्तदान शिविर को रुकवाया है, क्योंकि जिले में धारा 144 लगी हुई है और यहां पर भीड़ एकत्रित हो रही थी.

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस जैसी बड़ी भयंकर बीमारी से लोग डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर भी 20 लोगों से ज्यादा एकत्रित दिखाई दिए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जब तक सरकार और प्रशासन द्वारा उनके पास कोई निर्देश नहीं आ जाते तब तक वो धारा 144 का पालन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details