पलवल:जिले के गांव सौंध में चौबीसी पाल की तरफ से रखे गए कार्यक्रम में पहुंचने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने होडल हरियाणा टूरिज्म डबचिक में प्रेस वार्ता की. वहीं इस दरौान शहर के जो लोग बिजली, पानी की समस्या को लेकर धनखड़ से मिलने के लिए आए थे उनको पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने धनखड़ से नहीं मिलने दिया और उनको डबचिक से भगा दिया गया.
जब मीडिया के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ से इन लोगों के बारे में पूछा और उनकी समस्या बताई तो धनखड़ ने तुरंत ही जिले के बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता और बिजली विभाग के प्रदेश के सीएमडी सत्रुजित कपूर को मीडिया के सामने फोन करके बिजली की समस्या का समाधान करने के आदेश जारी किए.
दरअसल रविवार को पलवल के गांव सौंध में चौबीसी पाल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको संबोधित करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में पहुंचने से पहले प्रदेश अध्यक्ष ने होडल के हरियाणा टूरिज्म डबचिक में प्रेस वार्ता की, लेकिन जैसे ही अध्यक्ष के बारे में शहर के लोगों को पता चला तो वे बिजली, पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष से मिलने के लिए डबचिक पहुंचे.
ये भी पढ़ें-कैथल: कोरोना के चलते 50 प्रतिशत कम हुआ पशुओं की बिनौला फीड का व्यापार