हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP Peace March In Palwal: उदयभान के विवादित बयान और सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर भाजपा-कांग्रेस का प्रदर्शन - पलवल बीजेपी शांति मार्च

BJP Peace March In Palwal: रविवार को पलवल में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शांति मार्च निकाला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल पर दिए गए विवादित बयान को लेकर रोष जाहिर किया. शांति मार्च में बीजेपी के तीनों विधायक शामिल हुए. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया.

Peace March In Palwal Hodal BJP Leaders and workers
पलवल बीजेपी शांति मार्च

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2023, 7:42 PM IST

पलवल:हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. रविवार को जिला पलवल में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ शांति मार्च निकालकर रोष जताया. होडल में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को सद्बबुद्धि देने की प्रार्थना ईश्वर से की गई. शांति मार्च में भाजपा के जिला अध्यक्ष, तीनों विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

ये भी पढ़ें:Congress District Organization in Haryana: हरियाणा में जिला संगठन बनाने के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे रिपोर्ट

बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस को उदयभान के बयान पर शर्म महसूस करनी चाहिए. उदयभान का विवादित बयान कांग्रेस का असली चरित्र है. आने वाले चुनावों में उन्हें प्रदेश के लोगों के बीच जाना है, जनता ऐसे नेताओं का स्वंय बहिष्कार करेगी. पीएम मोदी को 160 करोड़ जनता का समर्थन है.

बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिये गए बयान पूरी तरह से निंदनीय है. नरेंद्र मोदी देश ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनके बारे में अभद्र टिप्पणी करना उन्हें गाली देना कांग्रेस की ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है. जब इनके प्रदेश स्तरीय नेता ही इस तरह के अमर्यादित बयान देते हैं, तो कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा. वहीं विधायकों ने रमेश विधूड़ी के बयानों पर कहा कि सांसद दानिश अली सनातन पर हमला कर रहा था. उन्हें रोका भी गया था, जब वह नहीं माना तो विधूड़ी ने सनातन की रक्षा में जोकुछ भी कहा उसमें कुछ गलत नहीं है.

ये भी पढ़ें:Uday Bhan Controversial Statement: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी का हमला, सीएम खट्टर ने कहा परिवारवाद के गुलाम, कृष्ण पाल गुर्जर बोले- मोहब्बत की दुकान नकली है

जब भाजपा का शांति मार्च उदयभान के आवास के सामने से निकला तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण हो गई. जिसके चलते पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए उदयभान के पुत्र देवेश ने बताया कि भाजपा रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में किये गए लोकतंत्र के अपमान से ध्यान भटकाने के लिए उदयभान के बयान पर सियासत कर रही है. जबकि उदयभान के बयान में कुछ भी गलत नहीं कहा है और वो हमारे प्रदेशाध्यक्ष की वह आम भाषा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिला आरक्षण में पिछड़े वर्ग की एससी एसटी महिलाओं को नजरअंदाज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details