पलवल: जिला प्रशासन द्वारा जिले में डब्ल्यूएचओ द्वारा मिले निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लगाई हुई है. लोग कहीं पर भी एकत्रित नहीं हो सकते. कहीं पर भी भीड़भाड़ इकट्ठी नहीं हो सकती लेकिन पलवल जिले के विधानसभा होडल में ऐसा देखने को नहीं मिला. यहां पर बीजेपी के विधायक जगदीश नायर ने ही धारा 144 का उल्लंघन किया गया.
बीजेपी विधायक ने किया धारा 144 का उल्लंघन
बीजेपी के विधायक जगदीश नायर ने होडल के रेस्ट हाउस मे अधिकारियों के साथ और क्षेत्र की जनता के साथ मीटिंग की. जहां देश और प्रदेश के साथ-साथ पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस को लेकर भारी चिंतित है. देश की सरकार इससे निजात पाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी से पूरा देश और सरकार चिंतित है.
पलवल में बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने किया धारा 144 का उल्लंघन उन्होंने लोगों से अपील की कि देश की जनता सरकार का साथ दे और कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए जो निर्देश दिए जाएं उनका पालन करें ताकि कोरोना वायरस ज्यादा ना फैले, लेकिन होडल के विधायक ने प्रधानमंत्री की बातों को भी दरकिनार करते हुए और धारा 144 लगने के बाद भी उल्लंघन किया. जैसे इसकी सूचना मीडिया के लोगों को लगी तो वे वहां मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
मीडिया को देखकर अधिकारी और बीजेपी के विधायक इधर-उधर भागते नजर आए और भागते हुए बिजली विभाग के एसडीओ विजेंद्र शर्मा से जब बात की तो वे कैमरे के सामने से भागते नजर आए. जब हमने मीटिंग करने के लिए होडल के विधायक जगदीश नगर के बुलावे पर आए हैं. अगर वे बुलावा नहीं देते तो वे यहां मीटिंग करने के लिए नहीं आते.