पलवल: एक तरफ किसान संगठन लगातार कृषि कानून के खिलाफ संघर्ष कर रही है और विपक्ष भी सरकार से इस कानूनों वापस लेने की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार इस कानून को किसानों की भलाई के लिए बता रही है और लगातार कह रही है कि ये कानून किसानों के जीवन में काफी बदलाव लाएगा और आय को दोगुनी करने में मदद करेगा.
इस बीच बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की है और ये कहा कि किसानों के इस आंदोलन में किसान नहीं बल्कि विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. उन्होंने किसान आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए कहा की विपक्ष के लोग किसानों को भड़काने में लगे हैं. आंदोलन में किसानों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल है. बीजेपी सरकार किसानों के लिए जो तीन अध्यादेश लेकर आई है वो किसानों के हित में है.
किसानों को विपक्षी पार्टियां बरगला रही हैं- बीजेपी विधायक उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने ही किसानों को कृषि कानूनों को लेकर बरगलाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया है. इस आंदोलन में किसानों कुछ भी लेना देना नहीं है इस आंदोलन में कांग्रेस के कार्यकर्ता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का भला करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन विकसित करने को अरबिंदो फार्मा अन्य कंपनियों से कर रही गठजोड़
बता दें कि पलवल में बीजेपी जिला कार्यालय में पंचायत में ओबीसी को 8 फीसदी आरक्षण दिए गए बिल के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया था. दीपक मंगला ने कहां की पंचायत चुनावों में ओबीसी को 8 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने से समाज के लोगों में खुशी का माहौल है. इस दौरान उन्होंने किसानों के आंदोलन पर टिप्पणी की.