हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP मंत्री ने खाली कुर्सियों को गिनाई सरकार की उपलब्धियां, सौ लोग भी नहीं पहुंचे - प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव कम्बोज

होडल में रविवार को प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज सभा को संबोधित करने पहुंचे, पर वहां उनका सामना खाली कुर्सियों से हुआ.

मंत्री करण देव कम्बोज की सभा

By

Published : Feb 10, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Feb 10, 2019, 9:28 PM IST

पलवल: होडल में रविवार को प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज सभा को संबोधित करने पहुंचे, पर वहां उनका सामना खाली कुर्सियों से हुआ. बताया जा रहा है कि होडल में कर्णदेव कम्बोज रक्तदान शिविर में शिरकत की. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. जिसमें जिला अध्यक्ष के अलावा ज्यादातर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी.

मंत्री करण देव कम्बोज की सभा

जानकारी के मुताबिक, सभा में कोई कार्यकर्ता नजर ही नहीं आया. इसके अलावा लोगों ने भी दूरी बनाए रखी. जिसकी गवाही यहां खाली पड़ी कुर्सियां खुद बयां कर रही हैं. पदाधिकारी 100 कुर्सियों को भी लोगों से भर नहीं पाए.

जिससे लगता है लोग तो लोग अब बीजेपी से बीजेपी के ही कार्यकर्ता दूरी बनाने लगे हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को होने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है. वहीं कर्णदेव कम्बोज ने बसपा और एलएसपी के गठबंधन पर कहा कि ये गठबंधन जीरो प्लस जीरो है, इन्होंने इनेलो से गठबंधन किया था. इसका परिणाम जींद में केवल 3400 वोट आए थे.

Last Updated : Feb 10, 2019, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details