पलवल: जिले के गांव बंचारी में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से वोट अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर मोदी पीएम बनेंगे और फरीदाबाद से बीजेपी का सांसद जीतेगा.
भड़ाना की मानसिकता का निकला दिवाला: गुर्जर - भड़ाना का दिखने लायक चेहरा नहीं
जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे अपने पक्ष मैं माहौल बनाने के लिए उम्मीदवार एक-दूसरे पर तीखे हमले करने से भी नहीं चूक रहे. इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने अवतार भड़ाना को निशाने पर लिया
कृष्णपाल गुर्जर, प्रत्याशी, बीजेपी
'भड़ाना का दिखने लायक चेहरा नहीं'
इस दौरान उन्होंने अवतार भड़ाना पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भड़ाना 12 तारीख तक किसी को नहीं दिखेंगे. उनका दिखने लायक मुंह ही नहीं है. वो दल-बदलु इंसान है.
'राजनीति में कोई जगह नहीं'
वहीं सीएम को पाकिस्तान भेजने वाले बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भड़ाना की मानसिकता का दिवाला निकल चुका है. पूरी पंजाबी कौम को गाली देने वाले के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है.