पलवल: होडल नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ. कई प्रस्ताव तो पास हुए लेकिन कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों ने जमकर होडल के विकास कार्यों को रोकने का एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा.
नगर परिषद की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, कांग्रेस-बीजेपी पार्षदों में हुई तू-तू मैं-मैं - कांग्रेस
मंगलवार को होडल नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए गए.
bjp congress fight
बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन राजगोपाल जो कि बीजेपी से हैं वो कांग्रेस विधायक उदयभान के लड़के हैं और कांग्रेस पार्षद देवेश भी विधायक उदयभान के लड़के हैं. उनका पारिवारिक झगड़ा है लेकिन वो होडल में विकास कार्यों पर रोड़ा अटका रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्षद देवेश का आरोप है कि बीजेपी पार्षद होडल में विकास कार्य नहीं होने दे रहे.