हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने शातिर बाइक चोर पकड़ा, 7 मोटरसाईकिलें बरामद - ताजा समाचार

जिले में पुलिस नें शातिर मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 8, 2019, 8:12 PM IST

पलवल: जिले में पुलिस नें शातिर मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक्स जब्त की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हथीन की एवीटी स्टाफ टीम ने युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी साहिब ने बताया कि साहून उर्फ काला और शकील मोटरसाइकिलें चुराते हैं, अभी भी उनके मकान में चोरी की काफी मोटरसाइकिलें खड़ी हुई हैं.

एवीटी स्टाफ हथीन की टीम ने आरोपी साहिब की निशानदेही पर मेवात के गांव रीठट में साहून के मकान पर छापा मारा तो दोनों पुलिस को देख फरार हो गए.
तलाशी के दौरान मकान में छुपाकर रखी चोरी की सात मोटरसाइकिलें मिलीं. जिनमें दो बुलट मोटरसाइकिलें, तीन अपाचे मोटरसाइकिलें और दो स्पलेंडर मोटरसाइकिलें थीं. जिन्हें स्टाफ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं आरोपी साहिब पुत्र असरूद्दीन निवासी खोरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details