हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल बस हादसा: करीब 50 यात्रियों हुए घायल, 8 घायल नूंह और दिल्ली रेफर - palwal bus accident

पलवल में रविवार रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया. एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जिसमें करीब 50 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

By

Published : Dec 1, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 7:59 AM IST

पलवल: रविवार रात सोहना रोड पर मेघपुर गांव के पास सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि इसमें ड्राइवर समेत 50 सवारियां घायल हो गई. जिनमें से 8 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे चारों

जानकारी के मुताबिक 26 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नूंह और सफदरजंग दिल्ली के लिए रेफर किया गया है. बता दें कि ये हादसा रविवार शाम करीब पौने 6 बजे हुआ.

सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, देखें वीडियो

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया ड्राइवर
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. इसके बाद एक-एक कर सवारियों को बस से बाहर निकाला गया. बता दें कि हादसे के दौरान बस ड्राइवर अपनी सीट पर ही बुरी तरह से फंस चुका था. ड्राइवर को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बस से बाहर निकाला गया.

अनियंत्रण बना हादसे का कारण
प्राथमिक तौर पर यही सामने आया है कि प्राइवेट बस नियंत्रण खोने के कारण पेड़ से जा टकराई. शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि पलवल के मेघपुर गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. सुचना मिलते ही वो अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भिजवाया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारण का पता लगा रही है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details