पलवल पुलिस का फ्लैग मार्च पलवल: राजस्थान का घाटमीका गांव के जुनैद व नासिर हत्याकांड के चलते समीपवर्ती नूंह जिले में हो रहे प्रदर्शन के कारण पलवल पुलिस की तरफ से हथीन के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च लघु सचिवालय पलवल से शुरू हुआ. यह मार्च मुस्लिम बाहुल्य गांवों से निकलते हुए जयंती मोड पर इसका समापन हुआ.
इस दौरान जिले के सभी डीएसपी व भारी पुलिस बल के साथ वाहन मौजूद रहे. पुलिस की तरफ से लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी गई. साथ में माहौल खराब करने वालों के लिए चेतावनी भी दी गई. आरोप है कि घाटमीका गांव के जुनैद व नासिर को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जलाकर मार दिया गया था. तभी से लोगों में आरोपियों को नहीं पकड़े जाने की वजह से रोष बढ़ता चला जा रहा है.
फिरोजपुर झिरका, नूंह और अन्य कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन के चलते लोगों में रोष व्याप्त है. इसलिए पलवल पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश पर पलवल पुलिस की तरफ से पुलिस डीएसपी रतनदीप बाली, सज्जन कुमार, अनिल कुमार, सत्येंद्र कुमार व विजयपाल की अगुवाई में जिला पुलिस लघु सचिवालय हथीन में एकत्रित हुई और भारी पुलिस बल के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हथीन में शांति व्यवस्था को कायम रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च जयंती मोड पर समाप्त हुआ.
यह भी पढ़ें-बोलेरो में जले शव मिलने का मामला: नूंह के एसपी बोले- पुलिस की नहीं कोई भूमिका, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने-अपने गांव में शांति व भाईचारा कायम रखें. किसी के बहकावे में ना आएं. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई सूचना या गलत हरकत करता है, तो वह ऐसे लोगों की स्थानीय पुलिस को सूचना दें. ऐसे लोगों के खिलाफ पलवल पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पलवल डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का मकसद लोगों में शांति कायम करना. फ्लैग मार्च के दौरान गांव के मौजूद लोगों से गांव में अमन और शांति बनाए रखने की अपील की गई है. साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर किसी ने भी किसी तरह की शरारत करने की जरूरत की तो उसके खिलाफ जिला पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.