हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'रूठे' करण दलाल को मनाने पहुंचे अवतार भड़ाना, दलाल ने समर्थन का किया वादा - karan dalal

अवतार सिंह भड़ाना विधायक करण दलाल से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.

'रुठे' करण दलाल से मिले भड़ाना

By

Published : Apr 23, 2019, 1:19 PM IST

पलवल: फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्यासी अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस विधायक करण दलाल से मुलाकात की है. करण दलाल से मिलने अवतार भड़ाना उनके घर पहुंचे. जहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.

करण दलाल ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
अवातर सिंह भड़ाना जब करण दलाल के घर पहुंचे तब दलाल ने गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया. बताया जा रहा है काफी देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई. करण दलाल ने भड़ाना के पक्ष में वोट मांगने पर भी हामी भरी.

मुलाकात हुई, क्या बात हुई ?

'रुठे' दलाल को मनाने की कोशिश
ललित नागर के साथ ही करण दलाल ने भी कांग्रेस से टिकट की मांग की थी. टिकट मिलने के बाद से दलाल पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि भड़ाना दलाल को मनाने उनके घर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details