पलवल: बंचारी गांव पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि वो गांव में पैसे से पानी के टैंकर मंगाते हैं और अपनी प्यास बुझा रहे हैं. उनका कहना है कि बार-बार गांव में पानी की किल्लत बन जाती है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.
इसी को लेकर ग्रामीणों ने बुस्टर पर धरना दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी कभी बिजली की मोटर खराब होने की बात कहते हैं, तो कभी बिजली नहीं आने की बात कहते हैं.
खरीदकर पानी पीने के मजबूर लोग
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस बारे में अधिकारियों से कहा लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. पहले भी लगभग डेढ़ महीने तक गांव में पानी की समस्या बनी रही थी. अब लगभग 1 सप्ताह से फिर पानी की समस्या बनी हुई है. गर्मी के तपते मौसम में पशुओं के लिए भी पीने का पानी नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वो 500 रुपये से 600 रुपये में पानी का टैंकर मंगवाते हैं. तब उनका गुजारा होता है.